एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें अपने सभी फोन नंबर।

Brijesh Yadav
0

      क्‍या आप नया मोबाइल खरीदने जा रहे हैं, मगर इससे पहले अपने पुराने फोन के सारे फोन नंबर और दूसरी जानकारी कॉपी करना न भूलें, पुराने फोन से जरूरी जानकारी कॉपी करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। 
जिसे बाद में आप अपने नए फोन में सेव कर सकते हैं इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्‍कि नए फोन में बार-बार चीजें कॉपी नहीं करनी पड़ेंगी। आइए जानते कौन-कौन से तरीकों की मदद से हम पुराने फोन से नए फोन में अपने कॉन्‍टेक्‍ट सेव कर सकते हैं।
1 - सिम ट्रांसफर अगर आपके फोन में ज्‍यादा फोन नंबर सेव नहीं हैं तो इसके लिए पुराने फोन का सिम निकालकर आप अपने नए फोन में लगा सकते हैं। इसके बाद सिम में सेव सभी नंबर आप फोन मैमोरी में कॉपी कर सकते हैं।
2 - अगर आप samsang smartphone use करते है तो अपने सभी contact number का vcf file बना लीजिये और अपने memory card में save कर लीजिये। और उस vcf file को आप अपने google drive account में भी save कर लीजिये जिससे आपके contact नंबर कभी खोये ना। और जब आप चाहे जिस भी mobile में उसे वापस copy कर सकते है।

3 - अपने सभी contact number को अपने email पर backup ले लीजिये और फिर कभी भी अपने email से वापस फ़ोन में sync कर सकते है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS