जानें एडोब पेज मेकर क्या है। Adobe PageMaker Introduction (पेजमेकर परिचय)

Brijesh Yadav
0


पब्लिशिंग के क्षेत्र में पेज मेकर हमेशा से अग्रणी रहा है । पेजमेकर का निर्माण एल्डस कंपनी ने किया था परन्तु बाद में इसका अधिग्रहण एडोबी ने कर लिया तब से इसका डेवलपमेंट तथा विकास एडोबी ही कर रहा है एवं इसके पश्चात पेजमेकर की साख दुनिया में और भी बढ़ गई तथा बड़ी बड़ी पब्लिशिंग कम्पनियों ने इसका


बहुतायत में उपयोग करना शुरू कर दिया । पेजमेकर के सातवें संस्करण के बाद यह और भी आधुनिक तथा प्रभावी हो गया तथा इसके माध्यम से पब्लिशिंग करना और भी आसान तथा त्वरित हो गया । पेजमेकर का उपयोग विजिटिंग कार्ड्स, बायो डेटा, किताबें, मैगज़ीन, अखबार, लैटर पैड, पैम्पलेट इत्यादि को डिज़ाइन करने तथा पब्लिश करने में किया जाता है । 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS