CBI (Central Bureau Of Investigation) ऑफिसर कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया आदि

Brijesh Yadav
0
CBI (Central Bureau Of Investigation) ऑफिसर कैसे बने इसकी योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया आदि
 CBI (Central Bureau Of Investigation) ऑफिसर कैसे बने इसकी योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया आदि


सीबीआई का पूरा नाम केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau Of Investigation) है| यह भारत सरकार की एक मुख्य जांच एजेंसी है| इस एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा से सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने का काम करती है| भारत देश की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए भी केंद्रीय जांच ब्यूरो की मदद ली जाती है| सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन से पहले इसका नाम स्पेशल पुलिस इस्टेबलिशमेंट (Special Police Establishment) अर्थात एसपीई (SPE) था, जिसकी स्थापना 1941 में भारत सरकार ने की थी| केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central bureau of investigation) का नाम गृह मंत्रालय द्वारा 1963 में रखा गया| यहाँ पर CBI officer कैसे बने इसकी योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में बता कर रहे है|


(toc)


 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में अलग अलग पदों पर भर्ती दो प्रक्रियाओं के आधार पर की जाती है| पहली प्रक्रिया में यह भर्ती SSC द्वारा की जाती है और दूसरी प्रक्रिया में डेपुटेशन (Deputation) के आधार पर सीबीआई में सीधी भर्ती सिर्फ और सिर्फ सब इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के लिए होती हैं


CBI क्या है?

 CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी में से एक है| इस एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित अनेक प्रकार के मामलों की जाँच करवाई जाती है|


योग्यता

 CBI ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों ने 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी को CGL SSC परीक्षा पास करना आवश्यक है|

(ads)

आयु सीमा

 CBI यानी (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की आयु सीमा लगभग 20 साल से 27 साल तक के बीच में होनी चाहिए और OBC अभ्यर्थियों को 3 साल तथा SC/ST अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाती है|


चयन प्रक्रिया

 (CBI) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की परीक्षा लिखित एवं इंटरव्यू इन दो भागो में बांटी गई होती है- CBI की लिखित परीक्षा 400 अंको का होता है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात आपको interview के लिए बुलाया जाता है| साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होता है| साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद सीबीआई (CBI) में भर्ती होने का Joining letter दिया जाता है| CBI ऑफिसर बनने के लिए और इसकी CGL परीक्षा को पास करने के लिए आपको थोड़ा बहुत ज्ञान इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, हिंदी, गणित आदि का होना चाहिए, परीक्षा में इन्हीं विषयों में से प्रश्न पूछे जाते है|


आवश्यक गुण

 CBI कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है| सीबीआई एक बहुआयामी, बहु-अनुशासनात्मक केंद्रीय पुलिस, क्षमता, विश्वसनीयता और विधि शासनादेश का पालन करते हुए जाँच करने वाली एजेंसी है जो कि भारत में कहीं भी अपराधों की जांचो का पता लगाने का काम करते है| तीव्र, विश्लेषणात्मक मन / शारीरिक फिटनेस सहनशीलता / यात्रा करने की शक्ति / समझदार मानसिक सतर्कता / एकाग्रता का उच्च स्तर अवलोकन की उत्सुक शक्तियां / रेशनल और विश्लेषणात्मक सोच लंबे, अनियमित काम के घंटे के अनुकूल कार्य करने की योग्यता दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में काम करने की शक्ति अदि|


सैलरी

 CBI (Central Bureau Of Investigation) पद की सैलरी शुरुवात में लगभग ₹9300 से ₹34800 रुपये तक के बीच में होती है और साथ ही इस जॉब में अन्य सरकारी सुविधाएँ भी मिलती है

इसे भी पढ़े - NDA (National Defence Academy) ज्वाइन कैसे करे?

इसे भी पढ़े - आरआरबी रेलवे में नौकरी कैसे पाये पूरी जानकारी हिंदी में - How to get job in RRB Railway?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS