टैली में डाटा को रिराइट कैसे करते है? - Tally Me Data Ko Rewrite Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 36)

Brijesh Yadav
0

टैली में डाटा को रिराइट कैसे करते है? - Tally Me Data Ko Rewrite Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 36)
टैली में डाटा को रिराइट कैसे करते है? - Tally Me Data Ko Rewrite Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 36)

Rewrite Data in Tally

Rewrite का मतलब डेटा को सुधारने से होता है यदि किसी वजह से टैली में  कंपनी का डाटा CORRUPT हो जाता है तो उस कंपनी को ओपन नहीं किया जा सकता है इस स्थिति में हम टैली में उस कंपनी को Rewrite कर सकते है।

टैली में कंपनी को Rewrite करने के लिए  निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे |

1.Gateway of tally →company info  → ctrl+alter+R एक साथ दबाए |

2.इसके बाद वह कंपनी सेलेक्ट करे जिसे आप Rewrite करना चाहते है।

3.Rewrite को accept करने के लिए आपके पास दो option होते है Yes/No . अगर Rewrite करना चाहते है तो Yes प्रेस करे और Rewrite नहीं करना चाहते तो No प्रेस करे |

4.Rewrite के दौरान टैली व्दारा डेटा को वेलिडेट किया जाता है यदि कोई भी अपूर्ण अथवा क्षतिग्रस्त रिकॉर्ड मिलता है तो टैली असंगत डाटा को रोक देता है अतः बेहतर है की Rewrite से पहले पूर्ण बैकअप ले लिया जाये | बैकअप लेने के लिए निम्न विंडो ओपन होगी अगर बैकअप लेना चाहते है तो Yes प्रेस करे |

5.बैकअप के  बाद आपकी कंपनी Rewrite हो जायेगी

6.टैली फोल्डर में टैली द्वारा एक tally. rew फाइल बनाई जाती है जिसमे Rewrite प्रोसेस की इन्फो विद्यमान होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS