IRCTC Website और App से रेल टिकट की बुकिंग कैसे करते है? - How to book train tickets on IRCTC website and App?

Brijesh Yadav
0
IRCTC Website और App से रेल टिकट की बुकिंग कैसे करते है? - How to book train tickets on IRCTC website and App?
IRCTC Website और App से रेल टिकट की बुकिंग कैसे करते है? - How to book train tickets on IRCTC website and App? 


 IRCTC वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने के लिए सबसे पहले आपके पास IRCTC अकाउंट होना चाहिए। इसके लिए irctc.co.in ओपन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें, जो कि वेबपेज के ऊपरी हिस्से में दिया गया होगा। पेज ओपन होने के बाद, यहां अपनी डिटेल्स भरें, जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, सिक्योरिटी सवाल-जवाब, और योग्य भाषा इत्यादि। अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, घर का पता, दफ्तर का पता आदि लिखें।  टर्म्स एंड कंडिशन्स पर सहमत होने पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

(toc)


जिन लोगों के पास अकाउंट पहले से है या फिर जिन्होंने अभी अकाउंट बनाया है, उन्हें लाल रंग के Login बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आइडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर साइन-इन करन है।

(ads)

लॉन-इन करने के बाद Book your ticket बॉक्स में जाकर अपने गंतव्य (डेस्टिनेशन) को टाइप करें। अब यात्रा की तारीख व कोच क्लास को चुनें। हालांकि, टिकट बुक करके हुए यह ध्यान रखें कि फिलहाल दिल्ली से केवल 15 ट्रेन की चलेंगी और वह ऊपर दी गई 15 जगहों तक ही जाएंगी।

अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी। रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन में केवल एसी कोच ही उपलब्ध होंगे। अब Check availability पर क्लिक करें और आपको ट्रेन की उपलब्धता भी दिखेगी। अगर सीट उपलब्ध होंगी, तो Book Now पर क्लिक करके अपने टिकट बुक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें।

अब नए वेब पेज नज़र आएगा, जिसमें आपको यात्री संबंधित जानकारी भरने होगी जैसे नाम, उम्र, लिंग व जन्म तिथि आदि। यहां आपको आईआरसीटीसी अन्य विकल्प भी देता है, जैसे केवल तभी बुक करें जब कंफर्म बर्थ अलॉटिड हों, ऑटो-अपग्रेड, प्ररेफर कोच आदि। यहां आपको ट्रेवल इंशोरेंस संबंधी विकल्प भी उपलब्ध होगा। अब स्क्रोल करके नीचे आएं और अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड करके Continue पर क्लिक करें।

(ads)

अब आप आपनी बुकिंग रिव्यू कर सकेंगे, जिसमें नाम, ट्रेन, बर्थ और अन्य जानकारी शामिल होगी। इसके बाद Continue Booking पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज आएगा, जहां आपको टिकट का भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। यहां आप अपने पसंदीदा माध्यम को चुन सकते हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य। स्क्रीन की दायीं तरफ आपको अपनी टिकट का किराया नज़र आएगा। पेमेंट करने के बाद आपको अपनी टिकट से संबंधी जानकारी दिखेंगी, जिसमें ट्रेन का नाम, कोच नंबर और बर्थ नंबर आदि शामिल होते हैं। आप टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका विकल्प आपको वहीं मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इस टिकट की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दे दी जाएगी।
 

How to book train tickets on IRCTC mobile app

मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करना भी बेहद आसान है, जिसके लिए आपको वेबसाइट की तरह  Login बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आइडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर साइन-इन करना है। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आप Register बटन पर भी क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं, जिसमें वही सब जानकरी भरनी है जो ऊपर दी गई हैं।

(ads)

लॉन-इन करने के बाद Plan my journey पर क्लिक करें और फिर स्टेशन का नाम, डेस्टिनेशन व तारीख डालकर सर्च ट्रेन करें। Name of the train पर टैप करके आप अपना कोच टाइप चुन सकते हैं। इसके बाद आपको चुनी हुई तारीख पर ट्रेन की उपलब्ध लिस्ट नज़र आएगी। अगर सीट उपलब्ध है, जो टिकट बुक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें। अगले पेज पर आपको यात्री का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी।

अंत में, आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप अपने पसंदीदा माध्यम को चुन सकते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर पेमेंट को पूरा करें। अब आपको अपनी टिकट संबंधी सभी जानकारी हासिल हो जाएगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS