IRCTC से Train Ticket Book कराने वालों के लिए 9 सुझाव काम के

Brijesh Yadav
0

IRCTC से Train Ticket Book कराने वालों के लिए 9 सुझाव काम के
IRCTC से Train Ticket Book कराने वालों के लिए 9 सुझाव काम के
 

आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर टिकट बुक करना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं। जब आप इस वेबसाइट के हर पेज से रूबरू होते हैं तो एहसास होता है कि टेक्नोलॉजी कहां से कहां पहुंच गई, पर भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अब भी साल 2000 की टेक्नोलॉजी में फंसी हुई है। हालांकि यह किसी तरह से काम तो करती है और आप इसे नज़रअंदाज भी नहीं कर सकते, खासकर जब आपको ट्रेन का टिकट लेना हो।

(ads)


सबसे पहले आपको नियम और कानून से अवगत होना होगा। इनकी भी संख्या बहुत ज्यादा है और ये हैं भी पेंचीदे। क्या आप तत्काल टिकट के सभी कानून के बारे में जानते हैं? ट्रेन में कितने क्लास होते हैं? स्लीपर और सीटर में क्या फ़र्क है? किसी रूट पर कौन सी ट्रेन सबसे सही है? और आपके टिकट बुक हो जाने की संभावना क्या है? इन सवालों का जवाब जानने में हम आपकी मदद करेंगे। नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करने से आपकी 'शुभ यात्रा' की संभावना बढ़ जाएगी।

1) सही वक्त पर अपना ट्रिप प्लान करें
यह सबसे आसान समाधान है। आप एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट बुक कराएंगे तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अपने आप ही बढ़ जाती है। इन दिनों एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 120 दिनों पहले शुरू हो जाती है। आप Ticketdate वेबसाइट से इस बारे में मदद ले सकते हैं। यह वेबसाइट आपको किसी भी ट्रेन में एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख के बारे में बताएगी। वैसे एडवांस बुकिंग ट्रेन पर निर्भर करती है। कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें बुकिंग 10 या 30 दिनों पहले शुरू होती है। आखिरी मौके पर टिकट हासिल करने का तरीका है तत्काल टिकट। इनकी कीमत ज्यादा होती है और यह यात्रा की तारीख से एक दिन पहले मिलते हैं।


 

2) अगर आपके पास वेटिंग टिकट है
अगर आपको वेटिंग टिकट मिला है तो इसके कंफर्म होने की संभावना के बारे में भी जान सकते हैं। थर्ड-पार्टी ऐप ट्रेनमैन (Trainman) आपके वेटलिस्ट टिकट के कंफर्म होने के बारे में 'भविष्यवाणी' करता है। दरअसल यह ऐप टिकट कंफर्म होने की संभावना के बारे में बताता है और यह ऐसा वेटलिस्ट टिकट की हिस्ट्री के आधार पर करता है। Trainman वेटलिस्टिड टिकट के शुरुआती और आखिरी स्टेटस पर नज़र बनाए रखता है और इन दोनों स्टेटस के बीच दिनों के अंतर पर भी। इसके आधार पर प्रतिशत के आंकड़ें में टिकट के कंफर्म होने की संभावनाओं के बारे में बताता है। आप भी अपने टिकट का PNR नंबर डालकर उसके कंफर्म होने की संभावना के बारे में जान सकते हैं।

(ads)
 
trainman_web
आप किसी खास रूट पर चलने वाली हर ट्रेन में टिकट कंफर्म होने की संभावनाओं के बारे में भी जान सकते हैं। आपको पर्सेंटेज सिंबल पर टैप करना है और Trainman भविष्यवाणी कर देगा। जो भी ट्रेन ग्रीन में दिखेंगी उनमें टिकट कंफर्म होने की संभावना ज्यादा है और लाल वाले में कम। Trainman आपको किसी खास रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की भी जानकारी देता है। ऐसे में टिकट बुकिंग से पहले आप इस ऐप का इस्तेमाल कर ढेरों जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

3) स्टेशन कोड, शेड्यूल और रूट जानें
टिकट बुक करने से पहले आपके पास कई जानकारियां होनी चाहिए। आपके ज्यादातर सवालों का जवाब Indianrail.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस साइट पर सीट उपलब्धता, किराया, शेड्यूल और रूट का रियल टाइम डेटा होता है। वेबसाइट दिखने में कुछ खास नहीं है, पर आप इसकी मदद से एक फैसले तक तो पहुंच ही जाएंगे।

4) तत्काल टिकट बुक करने के लिए ऑटोफिल टूल का इस्तेमाल करें
क्या आप अपने परिवार के लिए तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं? अमित अग्रवाल द्वारा डेवलप किया गया Magic Autofill बटन कंफर्म टिकट बुक करने की संभावना बढ़ाता है। यह टूल आपको पहले से ही पैसेंजर की बुकिंग डिटेल भरने की सुविधा देता है। ठीक 10 बजे, जैसे ही तत्काल टिकट के विंडो खुलते हैं, आपको एक टैप करना है और सारे डिटेल ब्राउज़र पेज पर अपने आप भर जाएंगे।

5) BookMyTrain के जरिए 'कैश ऑन डिलिवरी' टिकट बुक करें
क्या आपके पास ऑनलाइट पेमेंट की सुविधा नहीं है? चिंता की कोई बात नहीं, BookMyTrain ऐप  है न। यह ज्यादातर स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह ऐप आपको भारत के 200 से ज्यादा शहरों में 'कैश ऑन डिलिवरी' की सुविधा देता है। 

(ads)

6) कंफर्म नहीं हुआ टिकट? ट्रेन टिकट को फ्लाइट टिकट में तब्दील करें
IRCTC ने लो कॉस्ट फ्लाइट ऑपरेटरों के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत आप अपने वेटलिस्टेड टिकट को एयरलाइन टिकट में तब्दील कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रा की तारीख या उसके अगले दिन के लिए उपलब्ध होती है। IRCTC के प्रवक्ता के मुताबिक, यह सेवा रेगुलर फ्लाइट से 30-40 फीसदी सस्ती है। हालांकि, यह सेवा उन्हीं यात्रियों को मिलती है जिन्होंने यात्रा की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले टिकट बुक कराई हो।

7) Railyatri के जरिए जानें, आपकी ट्रेन टाइम पर है या नहीं
अगर आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ट्रेन लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर समय बर्बाद ना हो तो Railyatri आपकी मदद के लिए हाजिर है। इसमें लाइव ट्रेन स्टेटस फीचर है जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि रियल टाइम में आपकी ट्रेन कहां पर है। वेबसाइट पर एक बेहतरीन मैप बेस्ड फीचर है जो यह बताता है कि आप ट्रेन रूट में कहां पर सेलुलर नेटवर्क से नहीं जुड़े रहेंगे।

8) खाना नहीं लिया? 'ट्रेन डिलिवरी' हो जाएगी
पेंट्री कार में मिलने वाला खाना ना खाना ही ज्यादा बेहतर है। पर भूख तो लगेगी ही, ऐसे में Travel Khana आपके काम आएगा। यह करीब 2000 से ज्यादा ट्रेनों में नाश्ता, लंच और डिनर उपलब्ध कराता है। इसकी सुविधा देश के ज्यादातर बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध है। यह सर्विस 'कैश ऑन डिलिवरी' पर काम करता है। आप अपने लिए खाना ऐप या फिर फोन से मंगवा सकते हैं।

9) मैप है बड़े काम की चीज़
कई बार मैप सबसे कारगर साबित होता है, खासकर ऐसी जगहों पर जहां पर लिमिटेड कनेक्टिविटी हो। जिन ट्रेवलर्स का कोई फिक्स प्लान नहीं है, वह मैप के जरिए नजदीकी स्टेशन के बारे में जान सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS