15 हजार के अंदर 6GB Ram वाले Best Mobile Phone

Brijesh Yadav
0

15 हजार के अंदर 6GB Ram वाले Best Mobile Phone
15 हजार के अंदर 6GB Ram वाले Best Mobile Phone
 

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में हमें हाल के कुछ महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अब सब-15,000 सेगमेंट में बड़ी डिस्प्ले, विशाल बैटरी और अधिक रैम से लैस कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। अब यदि आप सोच रहे हैं कि 15,000 रुपये से कम कीमत में आपको 6 जीबी रैम वाला मोबाइल फोन मिलना मुश्किल है, तो आप यहां गलत है।

(toc)

 इस समय 15 हजार रुपये से कम कीमत (6GB RAM phones under 15K) में कई ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो 6 जीबी रैम के साथ आते हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन तो आपको 10 हजार रुपये के आसपास की कीमत में मिल सकते हैं। Poco M2, Infinix Hot 10, Realme Narzo 20 Pro, Redmi Note 9 समेत लिस्ट में और भी कई फोन मौजूद हैं, जो 15,000 रुपये से कम कीमत में 6 जीबी रैम से लैस आते हैं। तो बगैर देरी किए शुरू करते हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में बिकने वाले 6 जीबी रैम वाले मोबाइल फोन (Best mobile phones with 6GB RAM under 15,000) की लिस्ट।

 

Smartphones With 6GB RAM under Rs. 15,000


(ads)
 

Poco M2 / M2 Pro

Poco M2 और M2 Pro दोनों के 6 जीबी रैम वेरिएंट 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाते हैं। पोको एम2 के दो वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आते हैं और इनमें एक में 64 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। दोनों की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। वहीं, पोको एम2 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसका एक 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, 

लेकिन उसके लिए आपको 15,999 रुपये चुकाने होंगे। Poco M2 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट, 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी (18 वॉट चार्जिंग) से लैस आता है। दूसरी ओर, Poco M2 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और पोको एम2 के समान बैटरी क्षमता (33 वॉट चार्जिंग) से लैस है।
 

Infinix Hot 10

Infinix Hot 10 का 6 जीबी रैम वेरिएंट मात्र 9,999 रुपये में खारीदा जा सकता है। इस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इनफिनिक्स हॉट 10 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में 5,200mAh बैटरी, मीडियाटेक Helio G70 चिपसेट और 16-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। यह 10 वॉट चार्जर के साथ आता है।
 

Poco X2

पोको का लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन Poco X2 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये कीमत में मिल जाता है। एक वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है, लेकिन उसके लिए आपको 1,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर फिट किया गया है। 

पोको एक्स2 में चार रियर कैमरें दिए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल, स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500 एमएएच बैटरी शामिल हैं।
 

Realme Narzo 20 Pro 

Realme Narzo 20 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 14,999 रुपये है। कंपनी ने इसमें प्रभावशाली 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक इस्तेमाल किया है। इस कीमत में आपको फोन में 6 जीबी रैम मिल जाती है। इसके अलावा इस वेरिएंट में आपको 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन के और भी कई वेरिएंट हैं, लेकिन उनकी कीमत ज्यादा है। 

(ads)

रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में दमदार मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट मिलता है। फोन अच्छा दिखता है और ब्राइट डिस्प्ले, फीचर्स से भरे सॉफ्टवेयर और जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ आता है।
 

Redmi Note 9

Redmi Note 9 मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर के साथा आता है और इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट आपको 14,499 रुपये में मिल जाएगा। इस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। रेडमी नोट 9 की बैटरी 5,020 एमएएच है, जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
 

Realme 7

Realme 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। रियलमी 7 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सेल्फी के लिए Realme 7 हैंडसेट 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।
 

Realme 6 / 6i

Realme 6 और Realme 6i भी अच्छे विकल्प हैं। दोनों के 6 जीबी रैम वेरिएंट 15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। रियलमी 6 का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, Realme 6i का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। 

हालांकि कैमरों में अंतर हैं। Realme 6 में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप। वहीं, रियलमी 6आई में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 

Tecno POVA

Tecno POVA टेक्नो पोवा का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.85 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। सेल्फी औक वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो पोवा में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS