बिल्लियों के बारे में रोचक बाते जिसे आप नही जानते होंगे।

Brijesh Yadav
0

बिल्लियों के बारे में रोचक तथ्य

 बिल्ली की 3 पलखें होती है.

 बिल्लियां दिन में 13 से 14 घंटे सोती हैं। ये अपनी 70% जिंदगी तो सोने में बिता देती है.

 एक बिल्ली 15 साल तक अलास्का में मेयर बनाई गई थी.

 काली बिल्ली को जापान में लक्की माना जाता है.

 बिल्ली मिठास को Taste नही कर सकती.

 बिल्लियां लगभग 100 तरह की आवाज़ें निकाल सकती हैं, जबकि कुत्ते सिर्फ 10 तरह की आवाज़ निकाल पाते हैं.

 दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां उत्तरी अमेरिका में पाली जाती हैं। यहां 63 मिलियन कुत्तों के मुकाबले 73 मिलियन बिल्लियां हैं.

 बिल्लियों को जानवरो की कई प्रजातियां विलुप्त करने का कारण माना जाता है.

 अमेरिका में हर साल 86,000 लोग बिल्लियों की वजह से घायल हो जाते है.

 ‘डस्टी’ नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बच्चो को जन्म दिया जो एक वर्ल्ड रिकार्ड है.

 अब तक की सबसे बड़ी बिल्ली 48.5 इंच (1.23 मीटर) पाई गयी है.

 प्राचीन मिस्त्र में लोग अपनी बिल्लियों के मरने के शोक में अपनी सेली(Eyebrow) मुंडवा देते थे.

 बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्म ईराक में हुआ था.

 क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि दूध पीना बिल्ली के स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब होता है, सच तो यह है कि दूध में लैक्टोज होता है और ये लैक्टोज को पचा ही नहीं पाते हैं। इन्हें कभी भी दूध नहीं दिया जाना चाहिए.
 अगर बिल्ली को चाॅकलेट खाने के लिए दी जाए तो उसकी मौत हो सकती है.

 हर साल सिर्फ चीन में ही 4 मिलियन बिल्लियां खाई जाती हैं.

 इनके बारे में आश्चर्यजनक बात यह है कि बिल्ली और चूहों में यह खास बात होती है कि वे समु्द्र का पानी भी पी सकते हैं.

 कहीं-कहीं बिल्लियाँ इतनी महंगी हैं कि एक बिल्ली 10 हजार डॉलर से भी अधिक की मिलती है।

 बिल्ली की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह कितनी ही अधिक उंचाई से गिर जाए इसको कुछ नही होगा.

 बिल्ली की पेशाब अंधेरे में भी चमकती है.

 कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.

 हर साल लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की खुराक पर 3 लाख 57 अरब रूपए की राशि खर्च कर देते हैं.

 बिल्लियां अपनी पुंछ की लंम्बाई से 7 गुना ज्यादा ऊँचाई तक कूद सकती है.

 स्कॉटलैंड की एक प्रसिद्ध डिस्टिलरी में टाॅसर नाम की बिल्ली थी। उसने अपने 24 साल के जीवन में कुल 28,899 चूहो का शिकार किया। टॉसर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिल चुका है। पर इससे भी बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि टॉसर की सफलता के बाद दूसरी बिल्ली अम्बर को यहां पर इसी काम के लिए रखा गया था लेकिन वह अपने 20 वर्ष के कार्यकाल में एक चूहा पकड़ने में भी कामयाब नहीं हो सकी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !