MBA in HR Management Courses Full Details - HR मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए लखनऊ के बेस्ट कालेज एवं पूरी जानकारी

Brijesh Yadav
0

MBA in HR Management Courses Full Details - HR मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए लखनऊ के बेस्ट कालेज एवं पूरी जानकारी
MBA in HR Management Courses Full Details - HR मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए लखनऊ के बेस्ट कालेज एवं पूरी जानकारी 


Human Resource Management - HR Management

एचआर मैनेजमेंट (HR Management) या ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human Resource Management) कोर्स 2 साल का एमबीए कोर्स होता हैं। इस कोर्स को पूरा करके आप किसी भी कंपनी, मिडिया ग्रुप आदि में काम कर सकते हैं। 


(toc)


HR का कार्य 

नए कर्मचारियों के ज्वाइनिंग प्रोसेस उन्हें शॉर्टलिस्ट करना और उनकी सैलरी संबंधित कार्य का ध्यान और कर्मचारी से संबंधित जानकारी का ध्यान रखना होता है। आज के समय में जहां हर रोज एक नई कंपनी खुल रही है  वहां एचआर की पदों की नियुक्ति की जाती है। इसलिए कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में नौकरी के अच्छे अवसर हो सकते हैं। अधिकतर एमबीए करने वाले छात्र एचआर मैनेजमेंट (HR Management) कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं और एक एचआर के तौर पर कार्य कर अपने करियर कि शुरुआत कर सकते हैं। भारत में 6000 से अधिक कॉलेज/ विश्वविद्याल्य/ संस्थान है जहाँ छात्रों को एमबीए की शिक्षा प्रदान करते हैं। लेकिन आपको ये जानने की आवश्यकता है कि किस संस्थान से छात्र ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए कर सकते हैं। लखनऊ के वो टॉप कॉलेज जहां से आप ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human Resource Management) में एमबीए (MBA) कोर्स कर सकते हैं। लखनऊ और पास के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को पता होना चाहिए की उनके आस पास कौन से कॉलेज हैं जहां से वह शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 


एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स योग्यता - MBA in Human Resource Management Course

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एमबीए कोर्स (Human Resource Management MBA Course) में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य होता है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human Resource Management) में एमबीए (MBA) कोर्स में किसी भी विषय की अंडरग्रेजुएट शिक्षा प्राप्त करने वाला छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकता है। - कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को बैचलर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। - आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है। मतलब इन छात्रों के लिए 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। 

(ads)

एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा - MBA in Human Resource Management Entrance Examinations

प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रो प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आपको बता दें कि कुछ ऐसे संस्थान है जो मैनेजमेंट कोटा के माध्यम से छात्रों को प्रवेश प्रदान करते हैं।

 टॉप प्रवेश परीक्षा 

  • कैट (CAT) 
  • एक्सएटी (XAT) 
  • आईआईएफटी (IIFT) 
  • एनएमएटी (NMAT) 
  • एसएनएपी (SNAP) 
  • टीस नेट (TISSNET) 
  • सीएमएटी (CMAT) 
  • एमएटी (MAT) 
  • आईबीएसएटी (IBSAT) 
  • जीमैट (GMAT) 

लखनऊ के लिए बेस्ट एमबीए इन एचआरएम (MBA in HRM) कॉलेज की लिस्ट 

  • श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 145,000 रुपये 
  • गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ - 78,589 रुपये 
  • श्री राम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, लखनऊ - 290,000 रुपये 
  • स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ - 70,380 रुपये 
  • प्रबंधन विज्ञान संस्थान, लखनऊ - 3,20,000 रुपये 
  • महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ - 80,000 रुपये 
  • शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ - 119,150 रुपये 
  • रामेश्वरम प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, लखनऊ - 70,000 रुपये 
  • सहकारी और कॉर्पोरेट प्रबंधन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ - 113,885 रुपये 
  • उत्पादकता और प्रबंधन संस्थान, लखनऊ - 160,000 रुपये 
  • नरवदेश्वर मैनेजमेंट कॉलेज, लखनऊ - 57,150 रुपये 
इन संस्थानों से कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी कंपनी में एचआर के तौर पर कार्य कर सकते हैं और सालाना 3 से 5 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके साथ आपको बता दें कि कोर्स के दौरान छात्रों को इंटर्नशिप भी करनी होती है, ताकि वह एक वास्तविक माहोल को समझे और उसके अनुसार आगे कार्य कर सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS