कैसे खोले मोबाइल कि दुकान जानें पूरी जानकारी। लागत, कमाई, खरीदी, कहाँ, कैसे सबकुछ विस्तार से।

Brijesh Yadav
0
moble ki dukaan kaise khole





मोबाइल की दुकान


मोबाइल आज की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है, इसकी मांग सबसे अधिक है फिर वो चाहे शहर हो या गांव। मोबाइल की दुकान के लिए निवेश करना भी व्यापार का अच्छा विकल्प बन सकता है।


क्यों खोले मोबाइल की दूकान।


    आज हर किसी के पास मोबाइल होता है किसी के पास बड़ा तो किसी के पास छोटा होता है लेकिन होता सबके पास है कभी चार्जर ख़राब है तो कभी इयरफोन आदि ख़राब होते रहते है और इसे खरीदना ज़रूरी हो जाता है जो लेने के लिए मोबाइल की दूकान पर जाते है लोग। मोबाइल का दूकान ऐसा बिज़नस है कि इसे चलना ही चलना है तो ऐसे में मोबाइल की दूकान खोलने कि अगर आप सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है हिंदी टेक न्यूज़ पर आपको पूरी जानकारी विस्तार से मैं बताऊंगा। मै हूँ बृजेश यादव तो स्टेप by स्टेप मैं आपको पूरा विस्तार से बताता हूं।

 पहले  प्लानिंग करे। योजना बनाये।


अगर आपने सोच लिया है कि आपको मोबाइल का दूकान (Mobile Shop) खोलना है। तो पहले कुछ तैयारियां आपको करना है जैसे कि आप मोबाइल की दूकान कब खोलेंगे आप अकेले हो या कोई और भी है आपके साथ ,आपका बजट कितना है, आपके पास समय कितना है और आपका गाला खुद का है या किराये पर लेना चाहते है दूकान का किराया कितना है कितने साल के लिए लेना चाहते है दूकान किराये पर आदि चीज़ों पर आपको प्लानिंग करना है।

कहाँ खोले दूकान।

  
    ये बहुत ज़रूरी पॉइंट है क्योंकि अगर सही जगह पर दूकान नही है आपका तो आप दूकान नही चला पाएंगे। कितनी भी अच्छी दूकान हो आपका नही चलेगा। तो ये बात ध्यान दे कि जगह भीड़भाड़ वाली होनी चाहिए ऐसी जगह जहा पर लोगो का ठहराव हो आसपास और भी कई दुकाने हो दूसरी चीज़ों की और दूकान किसी कोने में न हो जहा लोगो का ध्यान न पहुँचे इसलिए जल्दबाजी न करे सही जगह तलाशे नही तो आपका पैसा डूब जायेगा।

दुकान की सजावट कैसी हो।


   दूकान की सजावट बिज़नस का एक अहम् हिस्सा है क्योंकि सामने से जब दूकान अच्छी लगती है सामान से भरी रहती है हर एक सामान उपलब्ध हो तो हर कोई दूकान में आना चाहेगा। क्योंकि बहुत लोग होते है या तो पैसा काम रहता है या फिर कम पैसे में काम चलाना चाहते है और होता ये है कि दूकान में ढंग से फर्नीचर भी नही करवाते है और एक सामान है तो दूसरा नही धीरे धीरे दूकान पर ग्राहक ये सोचते है कि इसके पास तो सामान ही नही होगा क्योंकि दो तीन बार अगर ग्राहक सामान के बिना वापस जाते है तो फिर दुबारा आने के लिए दस बार सोचते है एक समय आता जब दूकान बंद होने की कगार पर पहुच जाती है और कर्ज भी बहुत चढ़ जाता है इसलिए जो भी करो ढंग से करो या फिर करो ही मत।

 दूकान खोलने में कितना लागत (खर्च) आएगा।


      मोबाइल का एक सामान्य दूकान खोलने में इस तरह से आप अनुमान लगाये।
1- फर्नीचर लगभग - 50,000₹
2- सामान  लगभग - 50,000₹
3 - एक कंप्यूटर     - 20,000₹
4- छोटे मोटे थोड़े बहुत मोबाइल फ़ोन लगभग- 20,000
  इस तरह से एक लाख चालीस हज़ार में एक अच्छा मोबाइल का दूकान खोल सकते है।


एक महीने में कितनी होगी कमाई।

  
    अब आप सोच रहे होंगे की मोबाइल की दूकान से महीने में कितना कमा लेंगे। तो मेरे अनुमान से आप महीने का कम से कम 25 से 30 हज़ार आसानी से कमा सकते है। मैं आपको और विस्तार से बताता हूँ।
    यहाँ पर किस सामान में कितना फायदा मिलता है मैं वो बता रहा हूँ। एक सामान पर कितना मिलता है

1- ओरिजिनल चार्जर  -  फायदा -   50 से 100 ₹ ,   खरीदी - 150₹
2- सिम कार्ड   - फायदा -   30 ₹
3- डाटा केबल - फायदा -   20 से 40₹   ,     खरीदी - 20₹ से 35 ₹
4- मेमोरी कार्ड- 4GB- फायदा - - 90 से 100₹, खरीदी - 104 ₹
5 - मेमोरी कार्ड 8GB-फायदा -  - 150₹,     खरीदी। - 106₹
6- लोकल चार्जर -फायदा -  65 से 80 ₹,   खरीदी - 25 से 35 ₹
7- बैटरी   -फायदा -  200 से 300 ₹,           खरीदी - 100 से 150₹
8- मोबाइल कवर -फायदा -  100 से 200₹,   खरीदी - 60 से 80₹
9- स्क्रीन गार्ड  -फायदा -  150 से 250 ₹,       खरीदी - 20₹
10- स्क्रीन ग्लास (टफन )  -फायदा -  160 से 250 ₹,  खरीदी - 35 से 40 ₹
11 - लोकल बॉडी - फायदा - 130 से 200₹,  
12- ओरिजिनल बॉडी - फायदा - 250 से 350₹,
13- कीपैड मोबाइल फ़ोन 300 से 600₹, 
14- स्मार्टफोन - 1000 से 2000₹
15- चाइना मोबाइल -फायदा -  2500 से 3000₹,   खरीदी 800 से 1200 ₹
16- HD फिल्म - 20₹
17- mp4 फिल्म 10 ₹
18- mp3 गाना 20 songs का 10 से 20₹
19- पैन ड्राइव - 16GB फायदा - 300 से 500₹
20- पैन ड्राइव - 32GB  फायदा - 300 से 600₹
21- earphone - फायदा - 60 से 150                 खरीदी - 15,20,25,45 रुपए

  ये सभी सामान पर एक सामान बेचने पर आपको इतना इनकम होगा तो अब आप खुद सोचिये 2,4 सामान बेचने पर आपको कितना मिलेगा।
  यहाँ पर बेचने का भाव नही बताया हू कुछ चीज़े मूल्य पर बिकता है कुछ आपके उपर होता है जितने मे आप बेच सको जितना ज्यादा उतना फायदा .

कहाँ से सामान ख़रीदे।


मुम्बई में तो CST रेलवे स्टेशन के पास बहुत बड़ा मोबाइल का मनीष मार्किट करके है वहाँ से लोग होलसेल में माल लेते है लेकिन आप अपने यहाँ पता करे या किसी परिचित दूकान वाले से पूछ ले।

नोट:- यहाँ पर ध्यान दे। ये सभी आंकड़े मुम्बई के हैं क्योंकि मैं मुम्बई में रहता हूँ इसलिए यहाँ का सब पता है मुझे लेकिन अलग शहरो में राज्यो में ये आंकड़े अलग अलग हो सकते है।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या किसी बिज़नस के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट करें या फेसबुक पेज पर मैसेज करे।
  आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट बताये एवं नीचे फेसबुक,ट्विटर, गूगल प्लस आदि पर शेयर ज़रूर करे ताकि दूसरे लोगो तक ये जानकारी पहुच सके।
      धन्यवाद।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS