डिजिटल गोल्ड क्या है? – What is Digital Gold in Hindi? |
डिजिटल गोल्ड भी एक प्रकार का सोना ही है जिसे की हम ऑनलाइन माध्यम से खरीदते है और अपने डिजिटल वॉलेट मे स्टोर कर के रखसकते है और समय आने पर उसे हम अपने घर मे भौतिक रूप मे मँगवा भी सकते है, इसे हम सोना खरीदने का एक तरीका भी कह सकते है।बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है की डिजिटल गोल्ड कोई कॉइन है लेकीन ऐसा नहीं है यह भी एक फिजिकल गोल्ड है जिसे डिजिटल तरीकेसे खरीदा गया है इस वजह से इसे डिजिटल गोल्ड कहा जाता है।
(toc)
डिजिटल गोल्ड क्या है? – What is Digital Gold in Hindi?
जिस तरह फिजिकल पैसे होते है जिनको हम नोट या सिक्का कहते है जिन्हे हम देख और छु सकते है और उसी तरह डिजिटल पैसे होते हैजिनको हम ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से Access करते है जिनको हम छु नहीं सकते है लेकीन उन पैसों का उपयोग करके हम रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि चीजे करते है एवं समय आने पर उसे नोट या सिक्कों मे बदल भी लेते है।
(ads)
कुछ उसी तरह फिजिकल गोल्ड होता है जिसे हम छु और देख सकते है और डिजिटल गोल्ड होता है जिसे हम देख या छु तो नहीं सकते है लेकीनउसे हम ऑनलाइन खरीद सकते है, अपने वॉलेट मे स्टोर कर के रख सकते है और समय आने पर उसे फिजिकल गोल्ड मे बदल सकते है इसेअगर हम आसान भाषा मे समझे तो जब हम सोना ऑनलाइन या डिजिटली खरीदते है तब हम उस सोना को डिजिटल गोल्ड यानि डिजिटलसोना कहते है।
क्या डिजिटल गोल्ड से पैसा कमा सकते है?
क्या डिजिटल गोल्ड से पैसा कमा सकते है? जी हाँ हम आज के समय डिजिटल गोल्ड खरीदकर पैसा कमा सकते है क्योंकि यह भी बिल्कुल वैसा है जैसा की हम किसी Stocks मे पैसा लगाते है क्योंकि सोना का मूल्य बढ़ता घटता रहता है, एवं कई सारे लोग ऐसे है जो की फिजिकल गोल्ड मे पैसा लगाते है।
जिसे खरीदने और बेचने के लिए सुनार के पास या ज्वेलरी के शॉप मे जाना पड़ता है और साथ मे फिजिकल गोल्ड का मूल्य बेचने पर हमें उतनानहीं मिलता है जितना की उसका Actual मूल्य बाजार मे चल रहा होता है. लेकीन हमें डिजिटल गोल्ड पर उसका सबसे सटीक मूल्य मिलता हैक्योंकि डिजिटल गोल्ड भी एक तरह का सोना ही है जिसे ऑनलाइन खरीद सकते है और वॉलेट मे स्टोर कर सकते है लेकीन इसका मूल्यअंतराष्ट्रीय सोने के मूल्य के साथ लिंक रहता है जिसकी वजह से इसे बेचने पर हमें इसका सटीक मूल्य मिलता है।
नोट : डिजिटल गोल्ड को खरीदते समय हमें GST जैसे अन्य Charge’s भी साथ मे Pay करने पड़ते है।
क्या डिजिटल गोल्ड को असली सोना मे बदल जा सकता है?
जैसा की मैंने पहले ही बताया है की डिजिटल गोल्ड एक प्रकार का असल सोना ही होता है जिसे हम बस ऑनलाइन खरीदते है और डिजिटलीही वॉलेट मे स्टोर कर के रखते है और अगर आपका यह सवाल है की क्या डिजिटल गोल्ड को असली सोना मे बदल जा सकता है? तो आपकोबता दे की जी हाँ इसे हम असली सोना मे बदल सकते है, लेकीन इसके लिए अलग से कई सारे चार्ज Pay करना पड़ता है।
(ads)
डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदे?
आज के समय मे अगर कोई डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहता है तो वह कई सारे तरीकों की मदद से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है क्योंकिवर्तमान समय मे काफी सारे तरीके आ चुके है जिनसे हम डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है, लेकीन डिजिटल गोल्ड खरीदने का काफी अच्छा औरआसान तरीका UPI है क्योंकि आज के समय मे लगभग हर कोई UPI आधारित मोबाइल बैंकिंग Apps जैसे Phone Pe, Paytm इत्यादिका उपयोग करता ही है।
ऐसे मे अगर आप भी डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Phone Pe से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है।
Step 1. सबसे पहले फोन पे App को इंस्टॉल कीजिए
डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए सबसे पहले फोन पे App को प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और उस App मे अकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाउंट को Add कीजिए क्योंकि उसी के माध्यम से डिजिटल गोल्ड का पेमेंट हो पाएगा, आप सिर्फ फोन पे App को ओपन कीजिए।
Step 2. अब Wealth वाले विकल्प पर जाइए
फोन पे App को ओपन करने के बाद डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए “Wealth” वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जहां पर आपको Gold का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपको Start SIP और Buy One Time नाम से दो विकल्प मिल जाएंगेजिसमे से Buy One Time वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब Amount दर्ज कीजिए
Buy One Time वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको सबसे पहले Amount दर्ज करना हैमतलब कितना रुपये का आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते है वह दर्ज कीजिए और अगर आप ग्राम के हिसाब से खरीदना चाहते है तब आपBuy in Grams पर क्लिक कर सकते है।
उसके बाद Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Purchase Details आ जाएगा जिसमे से नीचे Proceed to pay वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर अपना UPI पिन दर्ज कीजिए, उसके बाद आपका डिजिटल गोल्ड Purchase सफलतापूर्वक हो जाएगाकुछ इस तरह कुछ ही समय मे डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है।
नोट : फोन पे मे डिजिटल गोल्ड को खरीदने के बाद उसे आप 24 घंटों के बाद मे ही बेच सकते है एवं उसे बेचने के लिए Gold Locker परजाना होगा।
डिजिटल गोल्ड खरीदने के फायदे (Advantages’)
आज के समय मे डिजिटल गोल्ड खरीदने के कई सारे फायदे है जैसे :-
1. जब चाहे खरीद और बेच सकते है.
डिजिटल गोल्ड को हम जब चाहे मोबाइल के माध्यम से ही खरीद सकते है और खरीदने के बाद उसे मोबाइल से ही ऑनलाइन जब चाहे बेचसकते है।
2. कही पर जाने की आवश्यकता नहीं है.
डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए हमें कही पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है इसे हम घर पर बैठकर खरीद और बेच सकते है।
(ads)
3. अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं है.
डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए हमें बड़े रकम की आवश्यकता नहीं है हम मात्र 100 रुपये से डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है।
4. इसे असल सोने मे भी बदल सकते है.
अपने खरीदे हुए डिजिटल गोल्ड को आप जब चाहे फिजिकल गोल्ड मे बदल सकते है।
5. इसमे सुरक्षा भी अधिक है.
डिजिटल गोल्ड मे हमें फिजिकल गोल्ड के मुकाबले सुरक्षा काफी अधिक मिलती है क्योंकि यह Digitally आपके वॉलेट मे स्टोर रहता है जिसेसिर्फ आप Access कर सकते है।
डिजिटल गोल्ड खरीदने के नुकसान (Disadvantages)
जिस तरह डिजिटल खरीदने के फायदे है उसी तरह इसके कुछ नुकसान भी है जो निम्नलिखित है :-
- डिजिटल गोल्ड को असल सोने मे डिलीवरी करवाने पर हमें Charges देना पड़ता है।
- डिजिटल गोल्ड को खरीदने पर भी हमें 3 प्रतिशत का GST लगता है।
- डिजिटल गोल्ड को खरीदने पर लगा हुआ 3 प्रतिशत GST Charge का पैसा डिजिटल गोल्ड को बेचते समय वापिस नहीं मिलता है।
- अधिक प्लेटफॉर्म जिनमे हम डिजिटल गोल्ड खरीदते है उसपर 2 से लाख से अधिक का डिजिटल गोल्ड नहीं खरीद सकते है।
धीरे धीरे अब छोटे से छोटा कार्य डिजिटल तरीके से किया जा रहा है और जमाना भी बदल रहा है ऐसे मे हमें डिजिटल गोल्ड के बारे मे भी जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि आगे चलकर भी इसकी अहमियत धरे धीरे बढ़ जाएगी